Sarso Wali Bhindi | सरसों वाली भिंडी | Okra Mustard Curry | Tasty Curry | Home Chef Jyotsna Tripathi
सामग्री :
250 ग्राम भिन्डी,
1 चम्मच साबूत जीरा,
1चम्मच साबूत धनिया,
1.5 चम्मच सरसो ,
4-5 लहसुन की कलियां,
1 छोटा प्याज़ ,
2 सूखी लाल मिर्च,
1 मिडियम साइज़ का टमाटर ,
सूखे मसालों में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर ,
1चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च,
नमक स्वादानुसार,
और सब्जी बनाने के लिए सरसो का तेल।
Comments
Post a Comment