झटपट केसर पेड़ा | Quick Kesar Peda Recipe | Indian Sweets | Home Chef Jyotsna Tripathi
केसर पेड़ा बहुत ही स्वादिष्ट पारम्परिक भारतीय मिठाई है। मिल्क पाउडर केसर पेड़ा बहुत ही जल्दी बन जाता है। केसर पेड़े को त्यौहारों में बहुत आसानी से और तुरंत बनाया जा सकता है। सामग्री 1- 2 कप मिल्क पाउडर 2- 1/2 कप शुगर पाउडर 3- 1 कप दूध 4- 25-30 धागे केसर 5- 3-4 छोटी इलाइची 6- 10-12 पिस्ते 7- 2 tbs देशी घी।
Comments
Post a Comment